रांची, अप्रैल 11 -- रांची। आजसू छात्रसंघ द्वारा मोरहाबादी स्थित सिदो-कान्हू पार्क में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी के नेताओं ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव बनमाली मंडल ने कहा है कि संथाल हूल के महानायक सिदो-कान्हू के बलिदान की अमर गाथा से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी। हरीश कुमार, ओम वर्मा, चेतन सिंह, अजित कुमार, बबली महतो, सचित रंजन, बबलू मंडल, नीतीश महतो, रवि रोशन, राज सिंह, प्रियांशु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...