रामगढ़, दिसम्बर 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आजसू छात्र संघ ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार की छात्रवृत्ति नीति की विफलताओं पर तीखी नाराजगी जताते हुए 17 दिसंबर सुबह 10 बजे से 'शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन' की घोषणा कर दी। इस अनोखे लेकिन प्रभावी आंदोलन के जरिए छात्र संघ सरकार को जगाने और छात्रों के अधिकार सुरक्षित करने की दिशा में बड़ा संघर्ष शुरू करने जा रहा है। प्रेस वार्ता की अगुवाई कर रहे समाजसेवी पीयूष चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार की लापरवाही के कारण हजारों छात्र छात्रवृत्ति न मिलने से परेशान हैं। कई विद्यार्थी आर्थिक तंगी से जूझते हुए कॉलेज छोड़ने को विवश हैं। उन्होंने दो टूक कहा, कि यदि सरकार नहीं देगी तो हम सड़क पर उतरकर भिक्षा मांगेंगे, लेकिन छात्रों का शिक्षा का हक छिनने नहीं देंगे। यह आंदोलन किसी के खि...