जमशेदपुर, मई 3 -- आजसू छात्र संघ और आजसू युवा मोर्चा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख सुदेश महतो को सामूहिक इस्तीफ़ा भेजकर पार्टी से नाता तोड़ लिया। इस संबंध में बिष्टूपुर स्थित निर्मल भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में आजसू छात्र संघ के नेता और जिला प्रभारी हेमंत पाठक, सह प्रभारी साहेब बागती, छात्र संघ कोल्हान अध्यक्ष सैकत सरकार, वरीय सचिव जगदीप सिंह, रंजन प्रामाणिक, जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, महानगर अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, ग्रेजुएट कॉलेज अध्यक्ष श्रेया सिंह, विमेंस यूनिवर्सिटी अध्यक्ष हिमाद्रि महतो, प्रखंड अध्यक्ष गोपाल लोहार, जिला उपाध्यक्ष राहुल पाठक शामिल हुए और सभी ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की। हेमंत पाठक ने बताया कि वर्ष 2015 के छात्र संघ चुनाव में उन्होंने अपने सभी साथियों के साथ आजसू प...