रांची, जुलाई 3 -- रांची। आजसू छात्र इकाई ने गुरुवार को रांची विश्विद्यालय के कुलपति डॉ डीके सिंह से मिलकर मांगपत्र सौंपा। इसके माध्यम से पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्द कराने, छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने, एडमिशन प्रक्रिया जल्द पूरी करने और इंटर कॉलेज कर्मचारियों का समायोजन कॉलेजों में उनकी योग्यता के अनुसार करने की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने अविलंब इस सभी मांगों को पूरा करने की मांग की। कहा कि छात्रहित पर इन मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो आजसू की ओर से चरणबद्ध आंदोलन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...