रांची, नवम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। आजसू छात्र इकाई ने गुरुवार को 'शिक्षा के लिए भिक्षा' अभियान के तहत जनाक्रोश मार्च निकाला। मार्च मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से शुरू हुआ और छात्रों ने राजभवन की ओर बढ़ना शुरू किया। हालांकि, मछलीघर के पास पुलिस ने छात्रों को रोक दिया और उन्हें कांके रोड होते हुए रातू रोड की तरफ डाइवर्ट कर दिया। जब छात्र रातू रोड की तरफ से दोबारा राजभवन की ओर बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें फ्लाईओवर के पास रोक दिया। इसके विरोध में आजसू कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद, प्रशासन ने आजसू छात्र संघ को राजभवन को ज्ञापन देने के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल की अनुपस्थिति में, छात्रों ने राजभवन कार्यालय को ज्ञापन सौंप दिया। नेताओं ने कहा- बेहतर शिक्षा, समान अवसर और सुरक्षित भविष्य चाहते है...