जमशेदपुर, जून 16 -- बिष्टूपुर स्थित विधायक सरयू राय के कार्यालय में छात्र आजसू पार्टी से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का दामन थामा। इस अवसर पर जदयू जिला प्रभारी हेमंत पाठक के नेतृत्व में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।विधायक ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया और इस कदम को पार्टी के लिए ऊर्जा व सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर इन युवाओं ने पार्टी में प्रवेश किया है। विधायक ने विश्वास जताया कि ये युवा कार्यकर्ता पार्टी को संगठनात्मक स्तर पर मजबूत बनाने के साथ ही शहर की बेहतरी में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नए साथियों की भागीदारी से शासन-प्रशासन की कमियों को उजागर करने के साथ ...