धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने सोमवार को प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में गोविंदपुर स्थित आरएस मोर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन इंटर पास अपने ही छात्रों से यूजी नामांकन के लिए अनावश्यक रूप से सीएलसी और टीसी की मांग कर अवैध वसूली कर रहा है। यह नियमविरुद्ध है। कॉलेज पहुंचकर छात्र नेताओं ने प्रभारी प्राचार्य से सख्त शब्दों में कहा कि यह गरीब छात्रों के साथ अन्याय है। सीएलसी के नाम पर अवैध वसूली किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विरोध के बाद कॉलेज प्रबंधन को सीएलसी-टीसी कटवाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीबीएमकेयू पहुंचा और कुलपति डॉ रामकुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी व नामांकन ...