रामगढ़, नवम्बर 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोठार स्थित महतो फ्यूल्स के निकट रविवार को प्रतिमा फ्लेक्स प्रिंटिंग का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव और निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने फीता काटकर प्रिंटिंग सेंटर का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के पश्चात मनोज महतो ने कहा कि फ्लेक्स प्रिंटिंग की यह नई सुविधा खुलने से अब कोठार एवं आसपास के ग्रामीणों को प्रिंटिंग कार्य के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी। अब यहां के लोग कभी भी आसानी से अपना फ्लेक्स प्रिंटिंग कार्य करवा सकेंगे। यह स्थानीय स्तर पर रोजगार का भी एक माध्यम बनेगा, उन्होंने जोड़ा। वहीं, फ्लेक्स प्रिंटिंग सेंटर के संचालक टिंकू कुशवाहा ने बताया कि उनके ...