जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- आजसू की हुई बैठक पंचायत स्तरीय कमेटी गठित करने का हुआ निर्णय कुंडहित,प्रतिनिधि। शनिवार को आजसू पार्टी के कुंडहित प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक विपद वरण ख़ां ने की। इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं बैठक में प्रखंड क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस दौरान कुंडहित प्रखंड संयोजक मंडली का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कुंडहित प्रखंड के सभी 15 पंचायतों में कमेटी गठन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही छात्र, युवा एवं महिला इकाई का अलग से गठन करने सभी पंचायतों में कमेटी बनने के बाद प्रखंड सम्मेलन आयोजित कर स्थायी कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। साथ...