लातेहार, जून 17 -- लातेहार,प्रतिनिधि। आगामी 22 जून को रांची के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आजसू पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा। इस आयोजन में भाग लेने एवं तैयारियों की एक समीक्षा के लिए एक बैठक जिलाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं पलामू प्रमंडल के प्रभारी हसन अंसारी एवं झारखंड आंदोलनकारी बसंत महतो ने भाग लिया। प्रमंडल प्रभारी हसन अंसारी ने कहा कि आजसू पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। यह आंदोलन झारखंड की अस्मिता, अधिकार और विकास के लिए है। 22 जून को स्थापना दिवस हमारे लिए केवल उत्सव नहीं, बल्कि संकल्प लेने का दिन है। यह दिन है गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं की आवाज बनने का। उन्होने लातेहार जिला ...