घाटशिला, जून 29 -- घाटशिला। आजसू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन एक जुलाई को एक होटल में होगा। इसमें मुख्य अतिथि पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो समेत कई दिगग्ज नेता भाग लेंगे। इस सम्मेलन से पूर्व शनिवार को आजसू की बैठक घाटशिला के एक होटल में हुई। इसमें आजसू के प्रधान केन्द्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस ने तैयारी बैठक का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आजसू का विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आगामी एक जुलाई को व्यपाक स्तर पर घाटशिला में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि एवं कुछ गणमान्य व्यक्ति आजसू का दामन थामेंगे। विधान सभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। साथ ही महिला विंग को भी सक्रिय कर आजसू क...