लातेहार, नवम्बर 24 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन आगामी 25 नवंबर को किया गया है। उक्त कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे। जानकारी देते हुए आजसू पार्टी लातेहार जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में जिले में फैले भ्रष्टाचार और उससे आम जनता को हो रही परेशानियों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कई नए चेहरे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे, जिससे संगठन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...