रांची, अगस्त 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। आजसू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सोमरा बेदिया के नेतृत्व में जोन्हा पूरबडीह मार्ग की सुरसू घाटी में सड़क के किनारे झाड़ियों को काटकर साफ किया। यह घाटी हाथी प्रभावित क्षेत्र है। घाटी में बारिश की वजह से सड़क के किनारे झाड़ी उगने से गुजरनेवाले वाहनों को परेशानी होती थी। वहीं झाड़ी होने के कारण मुख्य सड़क पर हाथी खड़े रहते हैं जो जानलेवा साबित होते हैं। गुजरनेवाले लोगों के बीच अक्सर हाथियों का भय बना रहता है l झाड़ी सफाई करने में अध्यक्ष धरमदेव रजवार, ग्राम प्रधान गणेश बेदिया, सुनील बेदिया और परमेश्वर बेदिया आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...