दुमका, अगस्त 9 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत आवास कार्यालय महुबना में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर सपूत महान झारखंड आंदोलनकारी अमर शहीद निर्मल महतो का शहादत दिचस मनाया। कार्यक्रम जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह गोड्डा जिला के प्रभारी सचिन कुशवाहा के नेतृत्व में अलग झारखंड राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सच्चे एवं वीर सपूत महान झारखंड आंदोलनकारी अमर शहीद निर्मल महतो के चित्र मे शहादत दिवस पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। जिलाध्यक्ष सह गोड्डा प्रभारी सचिन कुशवाहा ने कहा निर्मल दादा के विचारों और आदर्शों को स्थापित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी अलग राज्य आंदोलन में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्याप्त संघर्ष करने वाले झारखंड आ...