दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के प्रमंडलीय कार्यालय रसिकपुर दुमका में भारत के लेनिन कहे जाने वाले सामाजिक न्याय के महानायक बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सचिन कुशवाहा ने की। उन्होंने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने जीवनभर गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनका नारा हम 90 प्रतिशत लोग, 90 प्रतिशत हिस्सेदारी मांगते हैं का रहा। कहा आज भी सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी मांग है। इस अवसर पर सपन देहरी ने कहा कि जगदेव बाबू का सपना था कि समाज में किसी के साथ भेदभाव न हो। हमें उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना होगा। उनका सपना था जातिवाद से मुक्त ...