रांची, सितम्बर 6 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर शनिवार को मिडिल स्कूल जोन्हा और प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने सुदेश महतो के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सजग समाज का निर्माण सजग शिक्षक ही कर सकते हैं। मौके पर प्रिंसिपल मनीला ज्योति लकड़ा, प्रमिला महतो, शर्तिमा कुमारी, अर्पित सुमन तिग्गा, पूनम कुमारी, आनंद कल्याण खलखो, नृत्यनाथ महतो, महानंद प्रमाणिक, स्वास्तिक साराक, बलराम मुंडा, फूलमनी देवी सहित मिडिल स्कूल जोन्हा के प्रधानाध्यापक शेखर कुमार झा, दिलीप कुमार, विजय कुमार और कुमारी मुन्नी बाला आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...