रामपुर, दिसम्बर 2 -- सपा के महासचिव आजम खां से मिलने उनके करीबी यूसुफ मलिक सोमवार को छह साथियों के साथ रामपुर जेल पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं दी। इसके बाद उन्होंने जेल गेट पर ही अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया। सात साल की सजा काट रहे आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात के लिए प्रतिदिन कई लोग प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को मुरादाबाद निवासी पैरोकार यूसुफ मलिक भी छह साथियों के साथ पहुंचे थे। उनका कहना है कि उन्होंने मुलाकात के लिए पर्ची बनवा ली थी, लेकिन काफी देर इंतज़ार कराने के बाद जेल प्रशासन ने यह कहते हुए मुलाकात से इनकार कर दिया कि आज की 10 लोगों की सूची पूरी हो चुकी है। यूसुफ मलिक के मुताबिक उन्होंने जब उन 10 लोगों की सूची दिखाने को कहा तो जेल प्रशासन ने देने से इनकार कर दिया। इस पर व...