रामपुर, अक्टूबर 9 -- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खां से मुलाकात से पहले रामपुर सांसद मोहिब्बुल्ला नदवी से मुलाकात की। वह न सिर्फ सांसद से मिले बल्कि, अपने साथ वायुयान से बरेली एयरपोर्ट तक साथ लाए और रामपुर से वापसी के बाद बरेली से अपने साथ बैठाकर लखनऊ ले गए। दरअसल, मोहिब्बुल्ला नदवी और आजम खां के बीच सियासी अदावत है। अदावत इसलिए है कि आजम की मर्जी के बगैर अखिलेश यादव ने मोहिब्बुल्ला नदवी को लोस चुनाव में टिकट दिया और आजम के लोगों के विरोध के बाद भी मोहिब्बुल्ला नदवी चुनाव जीत गए। इस जीत को आजम पचा नहीं पा रहे हैं। चंद रोज पहले आजम ने एक निजी चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि उस जीत को जीत न समझी जाए, वर्ना बात खराब हो जाएगी, मैं आज भी वही हूं जो पहले था। इतना ही नहीं, मोहिब्बुल्ला के एक बयान को लेकर भी आजम और उनके समर्थक नाराज हैं। सांसद ...