रामपुर, अप्रैल 19 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। अब इस केस में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। मालूम हो कि सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर में बस्ती को खाली कराया गया था। आरोप है कि तत्कालीन मंत्री आजम खां के इशारे पर उनके लोगों ने तोड़फोड़, मारपीट और लूटपाट कर जबरन बस्ती को खाली कराया। इन मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को संभल के जुनाबाई में तैनात दरोगा अजय कुमार की गवाही होनी थी, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके। जिस पर सुनवाई टल गई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस केस की सुनवाई अब 29 अप्रैल का होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...