रामपुर, दिसम्बर 9 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े चर्चित क्वालिटी बार प्रकरण में बार स्वामी गगन अरोड़ा सोमवार को कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अदालत से बयान दर्ज कराने के लिए समय देने की मांग की। अब इस केस की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी। मालूम हो कि क्वालिटी बार के स्वामी गगन अरोड़ा ने सिविल लाइंस कोतवाली में सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बार पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि सत्ता के दबदबे का इस्तेमाल कर बार में लूटपाट की गई और जबरन कब्जा किया गया। यह मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है। सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में वादी एवं क्वालिटी बार संचालक गगन अरोड़ा पेश हुए। उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर बयान दर्ज कराने के लिए समय मांगा। अदालत ने उनकी अर्जी स्वीकार ...