रामपुर, मई 22 -- भड़काऊ भाषण के केस में नामजद आरोपी सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के पक्ष में सपा के नगराध्यक्ष रहे आसिम राजा ने गवाही दी। उनकी मुख्य परीक्षा पूरी नहीं हो सकी है। इस मामले में अगली सुनवाई दो जून को होगी। मालूम हो कि वर्ष 2019 में आजम खां लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी थे। इस दौरान उनके खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेस कांफ्रेंस में भड़काऊ और विवादित बयानबाजी करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। तत्कालीन एसडीएम एवं एआरओ पीपी तिवारी की ओर से 24 अप्रैल 2019 को दर्ज कराए गए इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, जिसमें अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है। पूर्व में आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पांच गवाहों की सूची कोर्ट में दाखिल की थी जिस...