रामपुर, जुलाई 17 -- लूट-डकैती और धोखाधड़ी में सजायाफ्ता सपा नेता मोहम्मद आजम खां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। उनसे जुड़े शहर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में मुरादाबाद के इंस्पेक्टर कोतवाली जसपाल सिंह ग्वाल भी कोर्ट में पेश हुए, जिसने बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह की। मालूम हो कि सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र में डूंगरपुर बस्ती को खाली कराया गया था। जिसके पीड़ितों ने सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद वर्ष 2019 में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराए थे। जिसमें तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां, उनके खास माने जाने वाले तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन, सपा के कुछ स्थानीय नेताओं और पुलिस वालों को नामजद कराया गया था। आरोप है कि आजम खां के इशारे पर इन लोगों ने जबरन घरों में घुसकर मारपीट की, तोड़फोड़ की और लूटपाट करते हुए घरों को ख...