रामपुर, मई 22 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में संभल के दरोगा और बिजनौर के इंस्पेक्टर कोर्ट में पेश हुए और बयान दर्ज कराए। इस केस में अगली सुनवाई 27 मई को होगी। वहीं इस प्रकरण में आजम खां वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए। सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र स्थित डूंगरपुर में बस्ती को खाली कराया गया था। आरोप है कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के इशारे पर बस्ती को उनके लोगों ने जबरन खाली कराया था। इस दौरान विरोध करने पर मारपीट और लूटपाट भी की गई। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। इस मामले में गवाही के लिए बुधवार को संभल के जुनावाई में तैनात दरोगा अजय कुमार और बिजनौर में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण अवतार को तलब किया गया था। दोनों ही कोर्ट में पेश हुए। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने ...