रामपुर, अप्रैल 30 -- धोखाधड़ी में सीतापुर की जेल में बंद सपा नेता आजम खां मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने भड़काऊ भाषण मामले में अपने बयान दर्ज कराए। बताया जाता है कि इस दौरान आजम खां ने खुद पर लगे आरोपों को नकार दिया है। मालूम हो कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आजम खां सपा से प्रत्याशी थे। इस दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पुलिस के खिलाफ काफी कुछ कहा था। जिस पर रिटर्निंग आफीसर प्रेम प्रकाश तिवारी ने उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण और आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कराया था। इस मुकदमे का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि इस केस में आजम खां मंगलवार को वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए हैं। इसके साथ ही पत्रवली बहस प...