लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मो. आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ शुक्रवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 से 35 मिनट तक मुलाकात चली। इस दौरान दोनों ने पारिवारिक, राजनीतिक और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। आजम ने निकलते वक्त पत्रकारों से कहा कि मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इसे कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियां लगेंगी। सपा प्रमुख मो. आजम खां के जेल से छूटने के बाद उनसे मिलने उनके आवास रामपुर गए थे। इसके बाद आजम शुक्रवार को अपने बेटे के साथ अखिलेश से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। अखिलेश ने स्वयं सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा 'न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है यही हमारी स...