रामपुर, फरवरी 15 -- रामपुर। सीतापुर जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़ा 18 साल पुराना मामला फिर से खुल गया है। एक पापड़ फैक्टरी पर बुलडोजर चलवाने और रंगदारी मांगने के आरोप में आजम पर दर्ज मुकदमे में पुलिस दोबारा विवेचना करेगी। इसके लिए एसपी ने एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की है। गंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय सहादत यार खां निवासी अफसर खां पुत्र अशरफ खां, जुल्फेकार खां और अनवर खां ने दस जुलाई 2007 को बसपा सरकार आने के बाद एसपी को पत्र देकर आरोप लगाया था कि यह मामला वर्ष 2006 का है। उस वक्त सपा नेता आजम खां नगर विकास मंत्री हुआ करते थे। उनके आदेश पर 19 जुलाई 2006 को अधिकारियों ने सैंजनी नानकार स्थित पापड़ फैक्टरी, सेलर और आटा चक्की पर जबरन बुलडोजर चला दिया और फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था। आरोप है कि यह कार्रवाई ...