रामपुर, दिसम्बर 11 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है। बेटे के दो पैनकार्ड मामले में जेल में बंद सपा नेता के खिलाफ एक और मुकदमे में फाइल फैसले पर लग गई है। सेना पर दिए गए विवादित बयान के मुकदमे में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। अदालत ने फैसले के लिए 11 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि वर्ष 2017 में सपा नेता आजम खां ने प्रेस कांफ्रेंस की थी, इस दौरान सेना पर विवादित बयान देने का आरोप लगा था। इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आजम खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि आजम खां ने सेना में भी हिन्दू-मुस्लिम फैलाने और सेना के मनोबल को गिराने का काम किया है। पुलिस ने बाद विवेचना आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया था। इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट शोभि...