रामपुर, दिसम्बर 5 -- सपा नेता आजम खां के खिलाफ अजीमनगर, टांडा और शाहबाद कोतवाली में दर्ज तीन अलग-अलग मुकदमों में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। अब इन प्रकरणों में सुनवाई दो जनवरी 2026 को होगी। सपा नेता आजम खां के खिलाफ अजीमनगर थाने में शत्रु संपत्ति कब्जाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। वहीं, टांडा और शाहबाद में चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमें हुए थे। जिनका ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। गुरुवार को सुनवाई थी, जो टल गई। अब इन मुकदमों में दो जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...