रामपुर, नवम्बर 6 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ नेता आजम खां से जुड़े दो मामले फैसले के करीब पहुंच गए हैं। सिविल लाइंस थाने में दर्ज भड़काऊ भाषण मामले में फैसले के लिए 11 नवंबर की तारीख तय की गई है, जबकि अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में अंतिम बहस के लिए सात नवंबर की तारीख तय है। अंतिम बहस पूरी होने के बाद इस केस में भी फैसला सुनाया जा सकता है। इसी तरह दो अन्य मामलों में भी अंतिम दौर में सुनवाई चल रही है। सपा नेता आजम खां पर सौ से ऊपर केस दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में कोर्ट फैसला सुना भी चुकी है। अन्य मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। 23 माह की सजा काटने के बाद सपा नेता 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। उन पर दर्ज अब कई मामलों में सुनवाई तेज हो गई है। फिलहाल दो मामले फैसले के करीब पहुंच गए हैं। सिविल लाइंस थाने में 20...