रामपुर, सितम्बर 25 -- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बरेली से मुरादाबाद जाते समय बुधवार की दोपहर सिविल लाइंस स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। जहां पर मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि आजम खां जिस पार्टी में है उस पार्टी ने उनके लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने आजम खां को सलाह दी की वह राजनीति से दूर रहकर घर पर आराम करें। आकाशवाणी रामपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने आकाशवाणी केंद्र में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद वह गुरुद्वारे पहुंचे और मीडिया से भी रूबरू हुए। टिकैत ने मीडिया के सामने कहा कि आजम खां राजनीति से अभी दूर रहें, वह अभी अपने घर पर आराम करें। कहा कि जिस पार्टी में हैं उस पार्टी ने भी उनके लिए कुछ नहीं किया। आगे कहा कि नौकरी वाला 60 साल में रिटायर होता है और राजनीति करने वाले 75 साल में भी नहीं हो रहे हैं। कहा हर शहर में बड़...