सीतापुर, जून 26 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला जेल में बंद सपा नेता आजम खां से गुरुवार को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और सपा नेता शावेज खान मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के लिए सभी ने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। उसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत जेल परिसर में दाखिल हुए। बताया जा रहा है कि तंजीम फातिमा अपने साथ दशहरी आम और कुछ आवश्यक दवाइयां लेकर पहुंचीं। उन्होंने जेल प्रशासन से आजम खां के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी भी ली। एक घंटे 42 मिनट तक की मुलाकात परिवार की इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में भी काफी अहम माना जा रहा है। आजम खान से सोमवार को उनकी पत्नी तंजीण फातिमा और छोटे बेटे अदीब खान ने जिला कारागार में मुलाकात की। मुलाकात के बाद अदीब खान ने बताया कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है और वह काफी कमजोर हो गए हैं। उन्होंने कहा,...