संवाददाता, सितम्बर 26 -- 23 माह बाद सीतापुर जेल की सलाखों से जमानत पर बाहर आए सपा नेता आजम खां का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उन्हें दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया हैं। जहां गुरुवार को उनका चेकअप कराया गया है। उधर, चर्चित यतीमखाना प्रकरण में 29 सितम्बर को अगली सुनवाई होनी है। प्रकरण में आजम के गवाह से जिरह पूरी हो गई है। सपा नेता आजम खां का स्वास्थ्य बीते काफी समय से खराब चल रहा है। उनका सीतापुर जेल में भी स्वास्थ्य नासाज था, जिसके चलते दवाइयां ले रहे थे। अब जब वह जमानत पर रिहा होकर रामपुर आए तो स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। आजम खां ने रामपुर में आते ही मीडिया से कहा था कि पहले चेकअप कराऊंगा उसके बाद आगे की रणनीति बताई जाएगी। लिहाजा, वह बुधवार की देर शाम बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के साथ दिल्ली चले गए। सपा जिलाध्यक्...