रामपुर, अक्टूबर 10 -- रामपुर में सपा सांसद मोहिबु्ल्लाह नदवी और आजम खान के बीच विवाद तेज होता जा रहा है। आजम खान ने कई इंटरव्यू में लगातार नदवी पर तंज कसे थे। अब नदवी ने भी जवाब दिया है और उन्हें एक तरह से बाहरी तक कह डाला। एक टीवी चैनल से बातचीत में मोहिबुल्लाह नदवी ने रामपुर न आने के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरी तो सात पुश्तें रामपुर में गड़ी हुई हैं और आजम खान के दादा बिजनौर से आए थे। शायद यही वजह है कि बिजनौर के सांसद से उनके ताल्लुक अच्छे हैं और रामपुर के सांसद को एंट्री नहीं मिलती। मुझे इस बात पर कोई मलाल भी नहीं है। यह सभी के साथ होता है कि लोगों का पुराने वतन से ताल्लुक होता है। नदवी ने कहा कि मुझे पार्टी और अखिलेश यादव ने मौका दिया। जनता ने पीडीए की विचारधारा को मौका दिया है। उन्होंने कहा कि जनता किसी एक परिवार को नह...