नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान आज 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होने वाले हैं लेकिन उनकी रिहाई से ठीक पहले एक पेच फंस गया है। इसी वजह से उनकी रिहाई में देर हो रही है। आजम खान की मंगलवार की सुबह सात बजे रिहाई होने वाली थी लेकिन इस चूक की वजह से अब कहा जा रहा है कि सुबह 10 बजे के बाद ही वह जेल से बाहर आ सकेंगे। दरअसल रिहाई से संबंधित चालान जमा न होने के चलते आजम खान की रिहाई रुकी हुई है। कहा जा रहा है कि सुबह 10 बजे कोर्ट खुलने के बाद ही चालान जमा हो सकेंगे और उसके बाद आजम खान की रिहाई होगी। उधर, 23 महीने बाद जेल से बाहर आ रहे आजम खान को रिसीव करने के लिए उनके समर्थक सुबह से ही सीतापुर जेल पहुंच रहे हैं। उनके बेटे अदीब आजम भी सीतापुर पहुंचे हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि 70 मुकदमों में आजम खान की रिहाई का आदेश आदेश...