नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- आजम खान के करीबी की पार्किंग पर योगी सरकार का ऐक्शन हुआ है। मुरादाबाद नगर निगम ने स्टेशन रोड पर लोनिवि की जमीन पर संचालित अवैध पार्किंग को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम अफसरों ने दावा किया कि सपा नेता आजम खान के करीबी इस पार्किंग का संचालन कर रहे थे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की मौजूदगी में विशेष अभियान चलाकर टीम ने सामान भी जब्त कर लिया। इस दौरान निगम टीम को हल्का विरोध भी झेलना पड़ा। निगम अफसरों का यह भी दावा है कि उक्त पार्किंग के संचालन में कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी का भी संरक्षण रहा। नगर निगम के अफसरों ने कहा कि छह सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल की सार्वजनिक जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। अवैध पार्किंग से नाला सफाई प्रभावित हो रही थी। जलभराव होता था। गुरुवार सुबह नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की मौजूदगी में अपर नगर आयुक्त अ...