कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर से सपा के पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के सीतापुर की जेल रिहा होने पर सपाइयों ने खुशी जताई। भरवारी नगर पालिका पुरानी बाजार सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव महबूब आलम सज्जू के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान सपा नेता महबूब आलम उर्फ सज्जू ने कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था। हम कोर्ट को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है। इस मौके पर अबरार अहमद, मोहम्मद अकमल, पिंटू ,गुड्डू सरोज, देशराज पटेल, मोहम्मद सेबू, शादाब खान, अनीस अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...