कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, संस्थापक सदस्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री मो. आज़म ख़ान की रिहाई की ख़बर मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार शाम को मंझनपुर स्थित सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जुटे और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष ने कहा आज़म ख़ान सपा के कद्दावर और ईमानदार नेता हैं। उन्हें राजनीतिक द्वेषवश बेवजह झूठे मामलों में फंसाकर लंबे समय तक जेल में रखा गया। उनकी रिहाई लोकतंत्र और न्याय की जीत है। इससे कार्यकर्ताओं का हौसला और भी बढ़ गया है। समाजवादी पार्टी हमेशा जनता की आवाज़ उठाती रही है और आगे भी गरीबों, किसानों और वंचितों की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह आज़म ख़ान के संघर्ष और विचारों से प्रेरणा लें और पार्टी को मज़...