फतेहपुर, सितम्बर 25 -- फतेहपुर, संवाददाता। 23 महीने बाद आजम खान की जेल से रिहाई होने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मिठाई वितरित खुशी का इजहार किया। इस दौरान अखिलेश यादव जिंदाबाद तथा आजम खान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के 23 महीने बाद जेल से रिहाई होने पर बिन्दकी के मोहल्ला बजरिया बड़ा कुआं के पास सपा नेता एकत्र हुए। आजम खान की जेल से रिहाई होने पर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाया। पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता ने कहा कि लगभग 23 महीने तक सरकार ने आजम खान को जेल में रखकर प्रताड़ना दी और उन्हें परिवार और करीबियों से दूर रहना पड़ा उनके जेल से रिहा होने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आत्म बल मजबूत हुआ है। जिसकी खुशी मे एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जिंदाबाद के नारे लगाए...