रामपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर। लूट-डकैती और धोखाधड़ी में सजायाफ्ता आजम खां के सोमवार को 19 मामलों में परवाने और जारी हो गए हैं। इसी के साथ सीतापुर जेल में बंद आजम खां की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि कोई कानूनी अड़चन नहीं आयी तो आजम खां मंगलवार को सलाखों से बाहर आ जाएंगे। आजम को पूर्व में डूंगरपुर प्रकरण में 10 साल की सजा हुई थी, जिसमें उनकी जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हो चुकी थी। आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट के आदेश एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में शुक्रवार को दाखिल किए थे। साथ ही डूंगरपुर समेत 19 मुकदमों में जमानती भी दाखिल किए थे। कोर्ट ने आजम द्वारा दाखिल जमानतियों का सत्यापन कराने के आदेश दिए थे। जिस पर सोमवार को पुलिस और राजस्व प्रशासन की ओर से जमानतियों की सत्यापन आख्या कोर्ट में दाखिल की गई। जिसके बाद एमपी-ए...