रामपुर, नवम्बर 6 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान से की मुलाकात की। इस दौरान 2027 की रणनीति पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने आजम खान से मुलाकात कर लेखक प्रेम प्रकाश की लिखी पुस्तक हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड भी भेंट की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव,पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान 23 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। उसके बाद से ही उनसे मुलाकात करने वालों का सिलसिला जारी है। मंगलवार रात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई रामपुर पहुंचे। लगभग दो घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की...