रामपुर, अक्टूबर 4 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां की बीमारी का हवाला देते हुए उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दो सप्ताह का वक्त मांगा है। जिस पर अभियोजन की ओर से आपत्ति दाखिल की गई है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि आजम खां के खिलाफ पूर्व में शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप लगा था। इसी मामले में रिकार्ड रूप के अभिलेखों में हेराफेरी कर साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में पिछले दिनों इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच की ओर से आजम खां के खिलाफ एडिशनल चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई थी। जिस पर एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई चल रही है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान आजम खां को कोर्ट में पेश होना था लेकिन, उनके अधिवक्ता की ओर से प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिसमें आजम खां का ...