संभल, अक्टूबर 14 -- समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा रविवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान के बेटे की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा में चल रही अंतर्कलह की खबरों को सिरे से खारिज किया। आजम खां को बड़े भाई जैसा बताते हुए कहा कि हमें उनकी बातों को समझने की कोशिश करनी चाहिए, न कि उनकी बातों पर राजनीति करनी चाहिए। सांसद रुचि वीरा ने आजम खां और रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह के बीच कथित बयानबाज़ी को लेकर कहा कि पार्टी को भाजपा से लड़ना है, आपस में नहीं। आजम खां हमारे मार्गदर्शक हैं, पार्टी के संस्थापक सदस्य और बड़े नेता हैं। हम सभी उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग आजम खां की बातों को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं, उन्हें संयम बरतना चाहिए। अगर उन्...