रामपुर, मई 17 -- भड़काऊ भाषण के केस में नामजद आरोपी सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में गवाहों की सूची दाखिल की है, जिसमें सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और नगराध्यक्ष समेत पांच नाम शामिल हैं। कोर्ट ने गवाहों को तलब करते हुए सुनवाई के लिए 21 मई की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि वर्ष 2019 में आजम खां लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी थे। इस दौरान उनके खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेस कांफ्रेंस में भड़काऊ और विवादित बयानबाजी करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। तत्कालीन एसडीएम एवं एआरओ पीपी तिवारी की ओर से 24 अप्रैल 2019 को दर्ज कराए गए इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, जिसमें अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को आजम खां ने अपने अधिवक्ता क...