लखनऊ, सितम्बर 23 -- समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की 23 महीने बाद मंगलवार को जेल से रिहाई हो गई। रिहाई के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सपा-भाजपा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने आजम खां पर लगातार केस और जेल में डालने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा तो योगी के मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार किया है। अनिल राजभर ने कहा कि अगर सरकार ने झूठे मुकदमे में फंसाया है तो समाजवादी पार्टी अब तक क्या कर रही थी। अब तक क्यों नहीं छुड़ा लिया। अनिल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ वोट के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है। बहुत लंबी कार्यवाही हुई है। तथ्य और प्रमाण के साथ प्रदेश सरकार ने और हमारी पुलिस ने कार्रवाई की है। हमारे तथ्यों और सबूतों को न्यायालय ने भी माना है। अनिल राजभर ने दावा किया कि आगे आज...