नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- 23 महीने बाद जेल से बाहर आए सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी ने बड़ा दावा किया। रामपुर जेल से निकलने के दूसरे ही दिन आजम खां अपना इलाज कराने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हो गए थे। अस्पताल में मुलाकात के बाद शाहिद ने दावा किया कि जेल में आजम खां को धीमा जहर दिया जा रहा था। यह भी दावा किया कि आजम खां जेल में अपना खाना खुद बनाने लगे थे। इसे लेकर आजम खां का भी बयान सोमवार को सामने आ गया। आजम ने माना कि मुख्तार अंसारी की जेल में मौत और धीमे जहर की खबरों से वह सतर्क जरूर हुए थे, लेकिन खुद खाना बनाना तो संभव ही नहीं था। आजम खां सभी मामलों में जमानत मिलने पर 23 महीने बाद 23 सितंबर को जमानत पर सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। दो दिन रामपुर में रहने के बाद अपना इलाज कराने दिल्ली के गंगा...