नई दिल्ली, फरवरी 18 -- समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां के बेटे अब्दुला के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के मामले में अब्दुल्ला की जमानत मंजूर हो गई है। रामपुर की एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अब्दुल्ला को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि तीन-चार दिनों में अब्दुल्ला सलाखों से बाहर आ जाएंगे। एक समय आजम, उनकी पत्नी तंजीन और बेटा अब्दुल्ला तीनों जेल में थे। पत्नी तंजीन पहले ही जमानत पर बाहर आ चुकी हैं। अब बेटा बाहर आएगा। पूर्व विधायक अब्दुल्ला फिलहाल हरदोई जेल में बंद हैं। वह 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। यूपी में सपा सरकार जाने और योगी की सरकार बनने के बाद आजम खां और उनके परिवार पर एक के बाद एक कई केस दर्ज हुए थे। इनमें आजम खां के साथ ही उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला क...