रामपुर। प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 8 -- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आजम खां का दबाव रामपुर दौरे के दौरान साफ दिखाई दिया है। रामपुर जाते समय सांसद मोहिब्बुल्ला नदवी को अखिलेश यादव अपने साथ विमान से लखनई से बरेली एयरपोर्ट तक साथ लेकर गए। वापसी में बरेली से लखनऊ भी लेकर आए। लेकिन बरेली से रामपुर नदवी के ही संसदीय क्षेत्र में नहीं ले गए। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर आजम खां अपनी ही पार्टी और अपने ही गृह जिले के सांसद से इतना खफा क्यों हैं? नदवी ने ऐसी कौन सी खता (गलती) कर दी जिसने आजम खां को बुरी तरह से खफा कर दिया है। दरअसल, मोहिब्बुल्ला नदवी और आजम खां के बीच सियासी अदावत है। अदावत इसलिए है कि आजम की मर्जी के बगैर अखिलेश यादव ने मोहिब्बुल्ला नदवी को लोस चुनाव में टिकट दिया और आजम के लोगों के विरोध के बाद भी मोहिब्बुल्ला नदवी चुनाव जीत गए। इस जी...