लखनऊ, अगस्त 11 -- आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय से जुड़े दो पुराने कानून यूपी सरकार खत्म करने जा रही है। इसके अलावा 72 साल पुराने विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े कानून भी खत्म होंगे। इस तरह सरकार पुराने व अनुपयोगी हो चुके 35 कानूनों को खत्म कर देगी। सरकार ने साफ किया है कि इनके खत्म होने से लेखा परीक्षा, जांच, या कोई कार्यवाही प्रभावित नहीं होगी और जो जांच चल रही है वह जारी रहेगी। इस संबंध में यूपी सरकार ने विधानसभा में निरसन विधेयक- 2025 पेश कर दिया है। इससे संबंधित विधेयक जल्द सदन से पास कराया जाएगा। मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम-2007 लाया गया था। इसके बाद अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते सपा सरकार द्वारा 2016 में मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम लाय...