बरेली, दिसम्बर 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली के सूफी टोला में पिछले दो दिन से जारी ऊहापोह के बीच मंगलवार दोपहर दो बजे आजम खां के करीबी सपा नेता और व्यवसायी के बारातघर पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। सूफी टोला स्थित दो बारातघरों पर बीडीए की टीम ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की। सूफी टोला में स्थित दोनों बारातघर बरेली विकास प्राधिकरण के मानक के विपरीत बनाए गए हैं। इससे पहले सोमवार को भी बुलडोजर और पोकलेन मशीन के साथ बीडीए की टीम पहुंची थी लेकिन पुलिस फोर्स नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। पुलिस फोर्स मिलते ही मंगलवार दोपहर दो बजे से दोनों बारातघरों पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...