लखनऊ, सितम्बर 23 -- सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान की रिहाई पर पार्टी के लखनऊ महानगर कार्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी महानगर लखनऊ कार्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। इन कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और लड्डू बांटकर जशन मनाया। इस अवसर पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष फाखि़र सिद्दीकी ने कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है। आजम खान को फर्जी मुकदमों में फंसाकर काफी अरसे से जेल में रखा गया था। जिनको उच्च न्यायालय के आदेश पर आज रिहा किया गया। आजम खान जी की रिहाई का आदेश देने के लिए महानगर अध्यक्ष ने कोर्ट का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यालय पर प्रदेश सचिव प्रदीप कनौजिया, नेता पार्षद दल कामरान बेग, महानगर मीडिय...